विवेक ओबरॉय, ऋचा चड्ढा स्टारर 'इनसाइड एज सीजन 3' की रिलीज की हुई अनाउंसमेंट, 3 दिसंबर को स्ट्रीम होगी सीरीज

By  
on  

अमेजन प्राइम वीडियो और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने आज घोषणा की है कि अमेज़न ओरिजिनल सीरीज इनसाइड एज का तीसरे सीजन का 3 दिसंबर को ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा. क्रिएटर करण अंशुमन और डायरेक्टर कनिष्क वर्मा के इस सीजन का कैनवास पहले से बड़ा रखा गया है। दांव ऊंचे हैं और गेम हमेशा से कहीं ज्यादा पर्सनल हो चुका है. इनसाइड एज क्रिकेट की डार्क अंडरबेली में स्थापित की गयी है, जहां सत्ता और लालच का अल्टीमेट गेम खुल गया है. 

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा, 'इनसाइड एज को दर्शकों और समीक्षकों की समान रूप से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमें एक और रोमांचक सीजन पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है। मुंबई मैवरिक्स के सफर को कालक्रम के अनुसार इतिहास में सजाते हुए इनसाइड एज का यह सीजन और भी दिलचस्प बन गया है। आखिरकार यह कई बाधाओं से जूझने वाली इस टीम की किस्मत का फैसला कर देगा। इनसाइड एज फ्रैंचाइज़ का तीसरा सीजन इस बात का सबूत है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट में हम दिलचस्प फॉर्मैट के माध्यम से अपने रचनात्मक विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम प्राइम वीडियो पर इस शो के ग्लोबल प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं.'

विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा स्टारर 'इनसाइड एज 3' की हुई अनाउंसमेंट, क्रिकेट, एंटरटेनमेंट और ड्रामे का डोज़ होगा डबल

वहीं अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया की हेड ऑफ इंडिया ओरिजिनल्स अपर्णा पुरोहित ने कहा, 'इंटरनेशनल एमीज के लिए नॉमिनेट हो चुकी सीरीज इनसाइड एज ऐसी पहली इंडियन अमेज़न ओरिजिनल थी, जिसे बड़ी तारीफ और शाबाशी मिली थी और इसने स्टोरीटेलिंग के ऊंचे मानदंड स्थापित किए थे। कई ट्विस्ट और टर्न से भरपूर इनसाइड एज के नए सीजन में जबरदस्त ड्रामा और रहस्य मौजूद है, जो एक दिलचस्प कहानी के माध्यम से सामने आएगा.'
बता दें कि, इनसाइड एज 3 में विवेक ओबरॉय, ऋचा चड्ढा, तनुज विरवानी, सयानी गुप्ता, आमिर बशीर, अमित सियाल, सपना पब्बी अहम किरदारों में है. 

 

Read More
Tags
Loading...

Recommended