पति को निर्दोष साबित करने में क्या सच में जैकलीन बन बैठी हैं 'Mrs Serial Killer', देखें कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर ट्रेलर

By  
on  

'मिसेज सीरियल किलर' के साथ जैकलीन अपना डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म ‘मिजेस सीरियल किलर' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है. सामने आए ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडिस की दमदार एक्टिंग और सस्पेंस देखने मिल रहा है. शिरीष कुंदर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रीमियर1 मई को नेटफ्लिक्स पर किया जा रहा है. मनोज बाजपेयी एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नज़र आने वाले हैं. 

इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और मनोज बाजपेयी पति पत्नी का किरदार निभा रहे हैं. जब पुलिस द्वारा मनोज बाजपेयी को सीरियल किलर होने के जुर्म में पकड़ लिया जाता है तो पति को बेगुनाह साबित करने के लिए जैकलीन खुद किलर बन जाती हैं, जो कुछ लड़कियों को किडनैप कर तड़पा तड़पा का मार डालती है और उनकी लाश एक बंगले के पीछे दफना देती है, और पुलिस को उलझाती हैं. मोहित रैना जो पुलिस के किरदार में नजर आ रहे है, उन्होंने बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया है. 

Recommended Read: मनोज वाजपेयी-जैकलीन फर्नांडीज ने वीडियो कॉल के जरिए की 'मिसेज सीरियल किलर' की रिलीज की तारीख की घोषणा


जैकलिन फर्नांडीस पहले कभी भी नेगेटिव किरदार में नजर नहीं आई है. अब इस फिल्म में सिर्फ इतना देखना हैं कि वह लोगों में अपने किरदार से कितना डर और नफरत फैला सकती है. 
फिल्म को फराह खान ने प्रोड्यूस किया है वहीं उनके पति शिरीष कुंदर ने इसका निर्देशन किया है. मनोज बाजपेयी और शिरीष कुंदर ने इससे पहले 2016 की शॉर्ट फिल्म 'कृति' में साथ काम किया थी.'कृति' जो एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर बेस्ड फिल्म थी. 

फराह खान ने ट्रेलर को शेयर किया है., देखिये यहां,

(Source:Twitter) 

Read More
Tags
Loading...

Recommended