काजल अग्रवाल ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं इस बारे में तब बात करूंगी जब सही वक़्त होगा'
साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहतरीन लोकप्रियता हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं. वो अक्सर अपने पति गौतम किचलू के साथ फोटो शेयर करती नजर आती हैं. वही काफी टाइम से खबरे आ रही है कि, काजल अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं. लगातार खबरे आ रही थी, कि ये कपल जल्द ही पैरेट्स बनने वाला है. वहीं काजल ने पहली बार प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि इससे ये साफ नहीं हुआ कि काजल प्रेग्नेंट है या नहीं.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए प्रेग्नेंसी की खबरों काजल ने कहा, 'मैं अभी इस बारे में चर्चा नहीं करना चाहती. मैं इस बारे में तब बात करूंगी जब सही वक़्त होगा. मदरहुड को लेकर मैं कभी उत्साहित होती हूं तो कभी मैं नर्वस हो जाती हूं. मैंने अपनी बहन को देखा है कि मां बनने से जिंदगी कैसे बदल जाती है तथा कैसे वह अब स्वयं को पूरा महसूस करती हैं.'
क्या माता-पिता बनने वाले हैं काजल अग्रवाल और गौतम किचलू, एक्ट्रेस है प्रेग्नेंट ?
काजल ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मदरहुड एक बेहतरीन अहसास है. मुझे लगता है कि मैं अपने 2 भांजे के साथ पहले से ही मदरहुज एक्सपीरियंस कर चुकी हूं. वैसे मुझे लगता है कि जब मैं मां बनूंगी तो मेरे इमोशन्स तथा बढ़ जाएंगे.'
बता दें कि, बता दें कि, काजल अग्रवाल और गौतम की पहली मुलाकात साल 2010 में एक कॉमन फ्रेंड के थ्रू हुई थी. लंबे समय तक डेटिंग के बाद एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया. काजल ने 30 अक्टूबर 2020 को बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी की थी. मुंबई के एक होटल में संपन्न हुई शादी में करीबी रिश्तेदार और फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे.
ये भी बात दे काजल जल्द ही 'हे सिनामिका', 'उमा', 'आचार्या', 'इंडियन 2', 'पैरिस-पैरिस' फिल्मों में दिखाई देगी.
(Source: Times Of India)