The Saina Playbook: सेना नेहवाल में परिणीति चोपड़ा को मिली में जुड़वां बहन, देखें वीडियो 

By  
on  

ऑन स्क्रीन साइना नेहवाल के किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए परिणीति चोपड़ा पूरी तरह तैयार है. अक्टूबर में परिणीति साइना नेहवाल से हैदराबाद स्थित घर मिलने पहुंची. अपनी तैयारियों पर परिणीति ने कहा था, 'मैं साइना बनना चाहती हूं. उसके लिए मुझे उनके घर जाना होगा और देखना होगा कि वह कैसे रहती है. इस बार एक दिन के लिए मैं उनके घर जाउंगी और उनकी तरह जीकर देखूंगी. उन्होंने मुझसे वादा किया है कि उनकी मां वही खाना खिलाएंगी जो वह साइना को खाना खिलाती है. 

आज मेकर्स ने परिणीति के हैदराबाद विजिट का वीडियो जारी किया है और इसे  The Saina Playbook नाम दिया. वीडियो में परिणीति बता रही है कि साइना और उनमें कितनी समानता है. फोन के कवर से लेकर पसंद न पसंद तक परिणीति और साइना में कई समानताएं हैं. 

 

 ;

 

 

Read More
Tags
Loading...

Recommended