सोनम कपूर से लेकर अर्जुन कपूर तक पूरे परिवार ने एक साथ किया अनुभवी निर्माता सुरिंदर कपूर के चौक का उद्घाटन, देखें तस्वीरें

By  
on  

एक्टर्स और सभी कजिन भाई-बहन सोनम कपूर, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर और मोहित मारवाह को उनके दादा, अनुभवी निर्माता सुरेश कपूर के नाम से चेंबूर, मुंबई में एक चौराहे का अनावरण करने के दौरान स्पॉट किया गया.

सुरिंदर के बच्चों बोनी कपूर, अनिल कपूर, रीना कपूर मारवाह और संजय कपूर  अपने स्वर्गीय पिता को मिले इस सम्मान के मौके पर मौजूद थे. ऐसे में अर्जुन और सोनम ने चौक का उद्घाटन करते हुए परिवार का एक वीडियो शेयर किया है.

इस दौरान कपूर परिवार ने एक फैमिली फोटो में एक साथ पोज किया है.

वहीं, सुरिंदर कपूर के बच्चे बोनी कपूर, अनिल कपूर, रीना कपूर मारवाह और संजय कपूर ने एक साथ पोज़ किया.

(Source: Viral Bhayani/Manav Manglani/Instagram)

Read More
Tags
Loading...

Recommended