दीप‍िका ने बताई ब्रेकअप की वजह, कहा- 'धोखा देना उसकी आदत'

By  
on  

बॉलीवुड में एक समय था जब दीप‍िका-रणबीर के प्‍यार के चर्चे हर किसी की जुबान पर थे. ये दोनों काफी समय तक साथ रहे. कई साल पहले ब्रेकअप के बाद अब दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं. लेकिन इस ब्रेकअप का ज‍िम्मेदार कौन था इसका खुलासा दीप‍िका ने एक इंटरव्यू में किया है.

दीप‍िका ने इंटरव्‍यू में रणबीर कपूर का नाम तो नहीं ल‍िया लेक‍िन उन्‍होंने कहा क‍ि वो मेरे साथ चीट‍िंग करता था. लोग मुझे बताते थे क‍ि वो मुझे धोखा दे रहा है फ‍िर भी मैं उसके साथ रही है. लेक‍िन एक बार मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और मैंने सारी फील‍िंग्‍स को दरक‍िनार कर अलग होने का फैसला कर ल‍िया.

दीप‍िका ने आगे कहा क‍ि मैं सब जानती थी क‍ि वो मेरे साथ लॉयल नहीं है फ‍िर भी उसे र‍िश्‍ते की भीख मांगी तो मैंने दूसरा मौका द‍िया. लेक‍िन उसने फ‍िर धोखा द‍िया क्‍योंक‍ि ये उसकी आदत बन चुकी है. मैंने कभी र‍िश्‍ते में होकर क‍िसी को चीट नहीं क‍िया.

इंटरव्‍यू में दीप‍िका ने ये भी बताया क‍ि क‍िसी भी रिश्‍ते में पर्सनल होने का मतलब फ‍िज‍िकल होना नहीं है, बल्‍क‍ि भावनाओं का होना बहुत जरूरी है. मैं ऐसा सोचती हूं. मेरा भरोसा टूटा तो लगा क‍ि मेरी सारी फील‍िंग्‍स ही खत्‍म हो गईं. मेरा रो रोकर बुरा हाल हो गया था. फ‍िर वक्‍त बदला और मैं आगे बढ़ गई.

बता दें क‍ि दीप‍िका पादुकोण इन द‍िनों अभ‍िनेता रणवीर स‍िंह को डेट कर रही हैं. फ‍िल्‍मी गल‍ियारों में दोनों की शादी की भी चर्चा हो रही है. र‍िपोर्ट्स की मानें, तो इस साल नवंबर में दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

Read More
Tags
Loading...

Recommended