टाइगर ज़ख़्मी है ! टाइगर 3 के सेट पर सलमान खान के साथ हुआ हादसा, भाईजान को आई चोट- तस्वीर शेयर कर खुद दी जानकारी 

By  
on  

बॉलीवुड के भाईजान से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है. सलमान खान टाइगर 3 के सेट पर घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. भाईजान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान खान शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में वह अपनी बैक दिखा रहे हैं. सलमान खान की बैक पर पट्टी नजर आ रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया है कि वह टाइगर 3 के सेट पर घायल हो गए हैं. सलमान खान ने अपने कैप्शन में लिखा, 'जब आपको लगता है कि आप अपने कंधों पर दुनिया का भार उठा रहे हैं, तो वह कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ. टाइगर ज़ख्मी है.'

सोशल मीडिया पर सलमान खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि टाइगर सलमान खान की सफल फिल्म सीरीज में से एक है. अब तक इस सीरीज की दो फिल्में आ चुकी हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. टाइगर और टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की है. अब टाइगर 3 इस साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में होंगी.

 

Read More
Tags
Loading...

Recommended