झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर 'Pathan' झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

By  
on  

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के दूसरे देशों में भी इस फिल्म का जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। शाहरुख खान का और उनकी फिल्म का हर कोई दीवाना है। इसी लिस्ट में बेहद छोटे से फैंस का नाम भी जुट गया है। जिसे देखकर उसकी तारीफ़ करने से खुद किंग खान भी नहीं रोक पाए। सोशल मीडिया पर क्रिकेटर इरफान पठान के बेटे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जब  इरफान पठान ने खुद अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया तो, खुद शाहरुख खान ने बच्चे की तारीफ की है।

इरफान पठान ने अपने छोटे से बेटे का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस करता नजर आ रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को साझा करते हुए क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा था,”खान साहब अपनी लिस्ट में इस प्यारे से फैन को भी जोड़ लीजिए।”

इसे रिट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने मजेदार रिप्लाई दिया है। उन्होंने इरफान के बेटे की जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा,”ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड निकला, छोटा पठान।” इसपर खान के फैंस ने भी खूब कमेंट्स किए हैं। क्योंकि एक्टर ने ये ट्वीट सुबह के लगभग 4 बजे किया तो लोग उनसे पूछने लगे कि क्या वह भी इतनी देर तक जागते हैं। वहीं कुछ ने उन्हें एक रिप्लाई करने को कहा।

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह Pathaan के बाद जल्द ही फिल्म Jawan में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी मुख्य किरदार में हैं। इसके अलावा वह फिल्म Dunki में दिखने वाले हैं। इसमें शाहरुख के साथ तापसी पन्नू हैं। खबर ये भी है कि शाहरुख खान कटरीना कैफ और सलमान खान की Tiger 3 में कैमियो करने वाले हैं।

Read More
Tags
Loading...

Recommended