Arjun Kapoor, Naseeruddin Shah, Tabu, Konkona Sensharma, Radhika Madan की फिल्म 'कुत्ते' का पहला मोशन पोस्टर रिलीज, आसमान भरद्वाज कर रहे डायरेक्ट
बॉलीवुड डायरेक्टर विशाल भरद्वाज और रेखा भरद्वाज के बेटे आसमान भरद्वाज की फिल्म 'कुत्ते' का पहला मोशन टीज़र सामने आ गया है। टीज़र में दमदार डायलॉग और एक्शन देखकर ही लोग बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। अर्जुन कपूर, तब्बू, राधिका मदान, कोंकणा सेन, नसीरुद्दीन शाह सहित सभी मेन कलाकारों को पहला लुक दिखाया गया है। 'कुत्ते' के साथ खास बात यह भी है कि यह विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की डायरेक्टोरियल मूवी है। बहरहाल, दमदार डायलॉग डिलीवरी के साथ फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है।
टीज़र में पुलिस की वर्दी और हथियारों से लैस अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर 'कुत्ते' का मोशन टीजर शेयर किया है। फिल्म का पहला लुक जारी करते हुए अर्जुन कपूर ने कैप्शन दिया- 'एक हड्डी और 7 कुत्ते। #Kuttey 13 जनवरी को सिनेमाघरों में।' फिल्म के फर्स्ट लुक में एक-एक डायलॉग के साथ कैरेक्टर्स के बारे में बताया गया है।
पहले टीज़र में अर्जुन कपूर का किरदार उनके वॉइस ओवर के जरिये दिखाया गया है, जो कहता है 'गोलियां सर पे मारदे, मैटर खत्म।' पुलिस यूनिफॉर्म पहने रफ एंड टफ लुक में अर्जुन कपूर के किरदार को दिखाया गया। तब्बू फिल्म में पुलिस के रोल में हैं। वीडियो में उनके करिदार को 'शेर भूखा हो तो क्या जहर खालेगा?' से परिचय किया गया है। फिल्म के सभी किरदारों को इसी तरह दिखाया गया है।
नसीरुद्दीन शाह कहते दिखे, 'मुंह मांगा दाम दूंगा उसे उड़ाने का।' खून से लथपथ चेहरे के साथ कोंकणा सेन की एंट्री हुई। उन्होंने कहा 'बकरी हम, कुत्ता तू और शेर तेरा मालिक।'
राधिका मदान को गन लिए दिखाया गया। दिग्गज अभिनेता कुमुद मिश्रा भी इस फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं। फर्स्ट लुक में उनके कैरेक्टर को दिखाए जाने पर वॉइस ओवर ने कहा, 'पापड़, उंदी और थेपला खिला-खिला के तेल और नैचुरल गैस में टॉयलेट खोल दिया है पेट में। इसे तो मैं उड़ाऊंगा।'
कुत्ते को लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और विशाल भारद्वाज की पत्नी रेखा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है, मगर लिरिक्स गुलजार के हैं। यह फिल्म दर्शकों की पसंद पर कितनी खरी उतरती है, यह तो 13 जनवरी, 2023 को ही पता लगेगा। 'कुत्ते' आसमान भारद्वाज की पहली डायरेक्टोरियल मूवी है। इससे पहले उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म 'सात खून माफ' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।
'कुत्ते' का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्रिटी रिएक्शन भी सामने आ गए हैं। राहुल देव सहित कई सेलेब ने फिल्म का पहला लुक पसंद किया है। फैंस को भी सभी के लुक और दमदार डायलॉग डिलीवरी पसंद आ रही है।