Shanaya Kapoor की डेब्यू फिल्म Bedhadak अगले साल जायेगी फ्लोर पर, बंद की खबर महज़ अफवाह - करण जोहर
फिल्ममेकर करण जौहर स्टार किड्स के गॉडफादर माने जाते हैं। वह कई नए चेहरों को अब तक इंडस्ट्री में लॉन्च कर चुके हैं। अब करण जौहर तीन और नए चेहरों को बॉलीवुड की दुनिया में लॉन्च कर रहे हैं। करण ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म का नाम 'बेधड़क' है। लेकिन अचानक ये खबर आने लगी की शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बेधड़क (Bedhadak) पर जैसे काले बादल मंडरा रहे हैं और फिल्म बंद हो गई है। फिल्म प्रोड्यूसर ने इस प्रोजेक्ट को फिलहाल ठन्डे बास्ते में दाल दिया है। लेकिन अब शनाया की फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। फिल्म के प्रोड्यूसर ने साफ़ कर दिया है ऐसी बातें महज़ अफवाह है जल्द ही अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर पाएंगी।
इस अफवाह पर फिल्म के मेकर्स ने ब्यान जारी कर साफ़ कर दिया है की बेधड़क को लेकर जो बातें की जा रहीं हैं वो महज़ अफवाह है। फिल्म की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। फिल्म बेधड़क की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू हो सकती है। बेधड़क फिल्म के एक्टर्स शनाया कपूर, गुरफतेह पीरजादा, लक्ष्य को वापस अप्रोच कर लिया गया है। एक्टर्स फिलहाल स्क्रिप्ट पर ध्यान दे रहे हैं और उसकी तैयारी में जुटे हैं। फिल्म के लिए वर्कशॉप भी अटेंड कर रहे हैं। इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे, जो धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई जाएगी।
करण जोहर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘@[email protected]@itslakshyaall अगले साल स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं! अगले साल की पहली छमाही में शूटिंग शुरू !!!!#बेधड़क !!!!’ शशांक खेतान की निर्देशित, यह फिल्म लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा के एक्टिंग की शुरुआत भी है। इसकी शूटिंग से पहले, एक्टर फिलहाल स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और अपनी पहली फिल्म के लिए वर्कशॉप कर रहे हैं।
बेधड़क में करण जौहर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लॉन्च करने जा रहे हैं। शनाया के साथ इस फिल्म से लक्ष्य और गुरफतेह सिंह पीरजादा भी डेब्यू करने जा रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस ने इन तीनों का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए इनका परिचय कराया है।