सलमान खान का सन्देश पढ़कर भावुक हुईं वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन निखत ज़रीन, सामने आया रोते हुए एक वीडियो
महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का झंडा लहराने वाली वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen) की जिंदगी इतनी भी आसान नहीं रही है कि उन्होंने गोल्ड मेडल एक झटके में ही जीत लिया। अपने करियर के दौरान उन्होंने तमाम तरह की मुश्किलों का सामना किया। उन्होंने खुद ही बताया है कि, ‘अपने करियर में मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने से ही वो मानसिक तौर पर काफी मजबूत बन पाई हैं, क्योंकि उस वक्त उन्होंने खुद से ये कहने की हिम्मत जुटाई कि जो कुछ भी हो मुझे लड़ना है और अपना बेस्ट देना है।’ जरीन की जिंदगी का एक सपना तो पूरा हो गया है कि वो गोल्ड जीतकर बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं लेकिन उनकी एक हसरत अब भी बाकी है और वो ये है कि वो सलमान खान (Salman Khan) से मिलना चाहती हैं।
जैसे ही सलमान को ये पता चला उन्होंने निखत को खुद ट्विटर पर बधाई दी है। ये निखत के लिए किसी सपने से कम नहीं था। अब बॉक्सिंग फेडरेशन ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली निकहत ज़रीन का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह सलमान खान द्वारा बधाई का ट्वीट किए जाने पर भावुक होती दिख रही हैं। दरअसल, निकहत ने कहा था कि वह सलमान की फैन हैं और उनसे मिलना उनका सपना है। इसके बाद सलमान ने उन्हें बधाई दी थी।
World Champion and a big @BeingSalmanKhan fan @nikhat_zareen has only one wish to meet the "Dabangg" star once