अब इस तारीख को रिलीज़ होगी John Abraham, Arjun Kapoor, Disha Patani Tara Sutaria की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स', फैंस बेसब्री से कर रहे हैं इंतज़ार 

By  
on  

बॉलीवुड की हॉट दिवा दिशा पटानी और नए एक्शन अवतार जॉन अब्राहम की फिल्म एक विलन रिटर्न्स की नै तारीख का एलान हो गया है। मोहित सूरी (Mohit Suri) की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) फिल्म पहले 8 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब निर्देशक ने  सोशल मीडिया के जरिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब यह 29 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी। मोहित सूरी ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘”#EkVillinReturns को एक नई रिलीज की तारीख मिलती है, 29 जुलाई 2022 ।’ 

‘एक विलेन रिटर्न्स’ में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पटानी जैसे कलाकार अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में जॉन और अर्जुन को हीरो नहीं बल्कि खलनायक के रूप में दिखाया जाएगा। बता दें, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और रकुल प्रीत सिंह-स्टारर थैंक गॉड के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी।

एक विलेन रिटर्न्स 2014 की हिट फिल्म एक विलेन का सीक्वल है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने अभिनय किया था। जबकि फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म नायक और खलनायक के बीच संघर्ष के बारे में थी, एक विलेन रिटर्न्स दो खलनायकों की कहानी का अनुसरण करेगा, जिसमें जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर नकारात्मक भूमिकाएं निभाएंगे। तारा सुतारिया और दिशा पटानी आगामी थ्रिलर में मुख्य भूमिका निभाएंगी। 

Read More
Tags
Loading...

Recommended