रोहित धवन के बर्थडे बैश में लवबर्ड्स आलिया भट्ट-रणबीर कपूर एक दूसरे का हाथ थामे आये नजर; वरुण धवन, अर्जुन कपूर और कार्तिक आर्यन ने भी की शिरकत

By  
on  

फिल्ममेकर रोहित धवन ने कल रात मुंबई के एक आलीशान रेस्तरां में अपना जन्मदिन मनाया और कई बी-टाउन के सेलेब्स इसमें शामिल हुए. इस दौरान लवबर्ड्स आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के साथ वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और अर्जुन कपूर को स्पॉट किया गया.

आलिया और रणबीर बर्थडे बैश से रोमांटिक एक्जिट करते दिखे, जी हां, दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा था. यह जोड़ी एक साथ पपराज़ी को पोज बिना दिए निकली, ऐसा लगता है कि वे किसी चीज की जल्दी में थे.

रोहित के भाई और बॉलीवुड स्टार वरुण को भी बैश के बाहर देखा गया. साथ ही इस मौके पर अर्जुन और कार्तिक को भी क्लिक किया गया.

(Source: Viral Bhayani) 

Read More
Tags
Loading...

Recommended