सारा अली खान-इब्राहिम अली खान ने जान्हवी कपूर के साथ एन्जॉय किया एपी ढिल्लों का कंसर्ट, घर जाते समय पकड़ी टैक्सी

By  
on  

सारा अली खान और जान्हवी कपूर टिनसेल टाउन में नए सबसे अच्छे दोस्त हैं. केदारनाथ की आध्यात्मिक यात्रा पर जाने से लेकर पिलेट्स स्टूडियो में वर्कआउट करने तक, वे अपने फैंस को फ्रेंडशिप गोल देते हुए दे रहे हैं. रविवार को सारा, अपने भाई इब्राहिम अली खान और जान्हवी के साथ मुंबई में एपी ढिल्लों के कंसर्ट में शामिल हुईं थी.

जान्हवी के हाथ में लगी छोट के बावजूद उन्हें इसमें अपने दोस्तों संग हिस्सा लेते हुए देखा गया. इस दौरान सारा को जहां वाइट टॉप पर ग्रीन जैकेट और साथ में ग्रीन शॉर्ट्स पहने देखा गया. वहीं, इब्राहिम ने नीली शर्ट और डेनिम पहन रखा था. जबकि जान्हवी को ब्लैक ड्रेस में स्पॉट किया गया. इस दौरान वे एपी ढिल्लों के ब्राउन मुंडे पर गाते और नाचते हुए नजर आए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @janhvikapoorslays___

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @janhvikapoorslays___

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @janhvikapoorslays___

कॉन्सर्ट के बाद जाह्नवी, सारा और इब्राहिम को टैक्सी पकड़ कर घर जाते हुए देखा गया.

(Source: Instagram)

Read More
Tags
Loading...

Recommended