अतरंगी रे: इस क्रिसमस तीन अतरंगी अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान के साथ होगा मैजिकल एक्सपीरियंस, ट्रेलर हुआ जारी

By  
on  

अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अतरंगी रे' का ट्रेलर आखिरकार आज दर्शकों के सामने रिलीज हो गया.

ट्रेलर की शुरुआत धनुष से होती है, जिन्हे कुछ लोग मुंह में पट्टी बांधकर बोरी में भरकर एक जगह पर लेकर आते हैं. इसके बाद आती है सारा अली खान जो खुद अपना परिचय देते हुए कहती है, सीधे राजा राम की डायनेस्टी से है, स्वयम्बर होता है हमारे यहां, हम नहीं मानते ये जबरदस्ती की शादी. इसके बाद धनुष और सारा को फेरे लेते हुए दिखाया गया है. 3 मिनट 08 सेकंड के ट्रेलर में कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा सब है. 

 

 

ट्रेलर रिलीज से पहले आज सुबह फिल्म के दो पोस्टर शेयर किये गए. दोनों पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'एक प्रेम कहानी से ज्यादा जादुई कुछ नहीं है. इसे देखने के लिए तैयार हो जाओ.  @disneyplushotstar पर आज #AtrangiRe ट्रेलर आउट होगा. पहले पोस्टर पर अक्षय, सारा और धनुष अपने-अपने किरदारों को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. वहीं, दूसरे पोस्टर पर धनुष और सारा का किरदार शादी के बाद फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं.

डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 

Read More
Tags
Loading...

Recommended