प्रियंका चोपड़ा जोनस ने शेयर किया कियानू रीव्स की 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स' का नया पोस्टर, निराश फैंस ने एक्ट्रेस से पूछा- 'आप कहां हैं ?'

By  
on  

प्रियंका चोपड़ा जोनस के नेक्स्ट प्रोजेक्ट द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस के नए पोस्टर से मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस इस नए पोस्टर को देख बिलकुल भी खुश नहीं हैं, क्योंकि इसमें प्रियंका को नहीं देखा जा सकता है. बता दें कि बुधवार को, प्रियंका ने कियानू रीव्स स्टारर फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया, जिसके बाद उनकी गैरमौजूदगी से फैंस परेशान देखे गए.

जबकि कियानू को उनके नियो अवतार में 'रिटर्न टू द सोर्स' टैगलाइन के साथ दिखाया गया है, वहीं प्रियंका की अनुपस्थिति ने भारतीय फैंस को निराशा कर दिया है. वहीं, ट्रेलर में भी प्रियंका को कुछ सेकंड के लिए ही देखा गया था. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा है, "मैट्रिक्स में इस नए स्नीक पीक के साथ मैट्रिक्स में वापस कदम रखें. इस क्रिसमस पर इसे सिनेमाघरों और एचबीओ मैक्स पर देखने के लिए तैयार हो जाइए. #TheMatrix @thematrixmovie."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

हालांकि, इसके बाद फैंस ने प्रियंका के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, "आप पोस्टर में कहां हैं?" वहीं एक अन्य ने लिखा, "ये तो दिखी नहीं नहीं रही हैं."

India Tv - Priyanka Chopra shares new Matrix poster

India Tv - Priyanka Chopra shares new Matrix poster

आपको बता दें कि द मैट्रिक्स रिसरेक्शन साइंस-फाई फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म है और इसमें पूरी पीढ़ी को पुरानी यादों के सफर पर भेजने की क्षमता है. फिल्म में जैडा पिंकेट स्मिथ भी हैं जो नीओब की अपनी भूमिका को दोहराते हैं, और क्रिस्टीना रिक्की, जेसिका हेनविक, जोनाथन ग्रॉफ और नील पैट्रिक हैरिस जैसे स्टार्स में नए कास्ट के रूप में जुड़े हैं.

लाना वाचोव्स्की के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

(Source: Instagram)

Read More
Tags
Loading...

Recommended