रकुल प्रीत ने 'छतरीवाली' का फर्स्ट पोस्टर किया शेयर, कॉन्डम टेस्टर का निभाएंगी रोल

By  
on  

बॉलीवुड में आजकल ब्रेव रोल्स का काफी चलन है. खासकर एक्ट्रेसेज बोल्ड और हटके रोल करने में काफी दिलचस्पी दिखा रहीं हैं. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी अपनी अगली फिल्म में दर्शकों को ऐसे ही एक अलग किरदार से चौंकाने आ रहीं हैं. रॉनी स्क्रूवाला के बैनर तले बन रही फिल्म 'छतरीवाली' में वो एक कंडोम टेस्टर की भूमिका निभाती दिखेंगी. मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर आउट कर दिया है. 
फिल्म के दो पोस्टर सामने आए है. पहले पोस्टर में रकुल प्रीत सिंह ने कॉन्डम का एक बड़ा पैकेट लिया हुआ है और उसपर फिल्म का टाइटल 'छतरीवाली' लिखा नजर आ रहा है. और दूसरे पोस्टर में रकुल सिंपल यैलो सूट में नजर आ रहीं है. रकुल प्रीत सिंह ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'बिन मौसम बरसात कभी भी हो सकती है। अपनी छतरी तैयार रखिए। पेश छतरीवाली का फर्स्ट लुक.'

PeepingMoon Exclusive: आशुतोष गोवारिकर की अगली फिल्म में फरहान अख्तर के अपोजिट दिखेंगीं रकुल प्रीत; विलेन के किरदार में दिखेंगे जगपति बाबू

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

बता दें कि, इस फिल्म रकुल के साथ सुमिल व्यास और सतीश कौशिक जैसे शानदार सितारे नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को तेजस प्रभा विजय देओस्कर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.
(Source: Instagram)

 

Read More
Tags
Loading...

Recommended