Rhea Kapoor-Karan Boolani wedding party: चाची महीप, चाचा संजय कपूर और कजिन खुशी कपूर ने स्टाइलिश अंदाज में की शिरकत
By Nutan Singh
on
14 अगस्त को फिल्म प्रोड्यूसर और अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बुलानी से प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. शादी के बाद इस नई-नवेली जोड़ी ने अब परिवार के सदस्यों और दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया है.
रिया-करण द्वारा होस्ट किये जाने वाली पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंचे कजिन खुशी कपूर और अंकल-आंटी जय कपूर और महीप कपूर को उनके बेटे जहान कपूर के साथ देखा गया.
रिया के मामा के बेटे कजिन मोहित मारवाह को भी पपराज़ी ने अपनी पत्नी अंतरा मोतीवाला के साथ स्पॉट किया .
पार्टी में आरती शेट्टी भी हुईं शामिल.
(Source: Viral Bhayani)
Read More