'जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की वजह से पिता बोनी कपूर के साथ मेरे रिश्ते बेहतर हुए हैं': अर्जुन कपूर
बॉलीवुड एक्टर आर्जुन कपूर अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन ने अपने पिता बोनी कपूर के साथ अपने रिलेशन के बारे में बात की. इस दौरान उन्होनें बताया कि अगर जाह्नवी और खुशी के साथ उनके रिश्ते ना सुधरे होते तो शायद उनकी अपने पिता के साथ भी इस तरह की बॉन्डिंग न होती.
Harper's Bazaar India को दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बताया कि जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की वजह से उनके बोनी कपूर के साथ रिश्ते बेहतर हुए हैं. अर्जुन ने बताया कि जाह्ववी और खुशी की वजह से वह अपने पिता का एक दूसरा रुप देख पाए और उनसे और प्यार करने लगे. अर्जुन ने आगे कहा कि मैं अपनी पिता के साथ कई सालों तक रहा हूं. मुझे कहा जाता है कि मैं अपने पिता की तरह हूं लेकिन मुझे ऐसा दिखता नहीं है. जाह्ववी और खुशी से मिलने के बाद बैरियर तोड़ने के बाद मेरा उनके साथ एक बेहतर रिश्ता बन गया है. हमने आमने-सामने बैठकर कई बातें साफ कीं. मैं अपने पिता से उन दोनों की वजह से और प्यार करता हूं. अगर मैं जाह्रवी और खुशी के साथ ये इक्वेशन शेयर नहीं करता तो अपने पिता के साथ दोबारा कनेक्टिड महसूस नहीं कर पाता.
इस इंटरव्यू में अर्जुन के साथ जाह्नवी भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि जब अर्जुन और अंशुला उनके पास होते हैं तो वह सिक्योर महसूस करती हैं. ऐसा नहीं है कि हम लोग रोज एक-दूसरे के घर जाते हैं और एक-दूसरे के बारे में सब जानते हैं. लेकिन अर्जुन भाइया के साथ मुझे सिक्योरिटी और अंशुला दीदी के साथ कंफर्ट महसूस होता है.
जाह्नवी ने आगे कहा कि कोई भी रिश्ता रातभर में ठीक नहीं हो जाता है. उन्हें मजबूत बनाने के लिए उन पर काम करना होता है. हमने शुरुआत के कुछ महीनों में प्लान बनाए लेकिन अब हम हर दूसरे तीसरे हफ्ते फैमिली डिनर के लिए मिलते हैं. ऐसा नहीं है कि हमे एक-दूसरे से मिलने के लिए प्रयास करने पड़े. हमे परिवार से मिलना अच्छा लगता है इसलिए ऐसा करते हैं.
बता दें कि, बता दें कि बोनी कपूर ने साल 1983 में मोना सूरी से शादी की थी और 1996 में तलाक दे दिया था. उन्हें इस शादी से बेटा अर्जुन कपूर और बेटी अंशुला कपूर हैं. फिर बोनी कपूर ने साल 1996 में श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी. श्रीदेवी की साल 2018 में मौत हो गई थी. उन्हें दूसरी शादी से दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं.
(Source: Harper's Bazaar)