पेशावर में भारी बारिश से भारतीय फिल्म अभिनेता राज कपूर, दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर हुए क्षतिग्रस्त

By  
on  

भारी बारिश ने पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित महान भारतीय फिल्म अभिनेता राज कपूर और दिलीप कुमार के पुश्तैनी घरों को नुकसान पहुंचाया है. पहले से ही जर्जर स्थिति में घरों को पाकिस्तान सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया था, जिसने उन्हें राष्ट्रीय विरासत घोषित किया था और उनके सम्मान में संग्रहालयों में बदलने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की थीं.

स्थानीय लोगों ने कहा कि बारिश ने दोनों घरों में पानी भर दिया, जो पहले से ही जर्जर हैं और इस तरह से कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा है. बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा पुरातत्व विभाग को किस्सा ख्वानी बाजार क्षेत्र में स्थित भवनों के नवीनीकरण का काम शुरू करना बाकी है.

(धर्मेंद्र ने 'ट्रैजिडी किंग' दिलीप कुमार को दिया इमोशनल ट्रीब्यूट, कहा- 'वो चले गए उनकी यादें ना जा पाएंगी')

मूसलाधार मानसून की बारिश ने इस्लामाबाद सहित पाकिस्तान के कई हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन को जन्म दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई के मध्य से खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. पेशावर केपी प्रांत की राजधानी है.

Read More
Tags
Loading...

Recommended