परिणीति चोपड़ा ने 'साइना' से शेयर किया अपना BTS वीडियो, किरदार में ढलने के लिए की है कड़ी मेहनत

By  
on  

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक साइना के साथ अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में जारी किया गया फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया है. इसी बीच एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए किये गए इंटेंस फिजिकल ट्रेनिंग के बारे में भी बात की थी, जिससे उन्हें किरदार को निभाने के लिए गुजरना पड़ा था.

ऐसे में अब, बीटीएस वीडियो में जो निर्माताओं द्वारा साझा किया गया था, परिणीति को अपने किरदार की त्वचा में प्रवेश करने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक्ट्रेस इस बारे में बात करती है कि किस तरह उन्हें खेल का अभ्यास करने से पहले जोरदार ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा और इस तरह से वह साइना में तब्दील हो गई.

(यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने किया जोमैटो डिलिवरी बॉय का सपोर्ट, कहा- 'सच का पता लगाएं, अगर ये व्यक्ति बेगुनाह है तो प्लीज उस महिला को सजा दिलाने में मदद करें')

हमें परिणीति को हर तरह की एक्सरसाइज करते हुए देखने को मिलता है और ट्रेनिंग के बाद कई दिनों तक वह रोती रहती हैं. उनके फिटनेस और बैडमिंटन कोच ने जानी मानी एथलीट की भूमिका निभाने के लिए एक्ट्रेस को लगी चोटों के बारे में भी बताया.

अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित साइना में मानव कौल, मेघना मलिक, सुभ्रज्योति बारात और अंकुर विकास भी हैं. फिल्म 26 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है.

(Source: Instagram)

Read More
Tags
Loading...

Recommended