विक्की जैन पत्नी अंकिता लोखंडे को पैर में लगी चोट की वजह से देते नजर आए सहारा, शादी के सामने आई पहली झलक

By  
on  

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की बतौर पति-पत्नी पहली झलक सामने आई है. नई-नवेली जोड़ी इस 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधकर अपने जीवन की नई शुरुआत कर चुकी है. ऐसे में अंकिता और विक्की को उनके घर के बाहर पपराज़ी द्वारा स्पॉट किया, जहां ने मीडिया के कैमरो को देख मुस्कुराते हुए पोज किया.

मैचिंग चूड़ियों के साथ नीले रंग की एम्बेलिश्ड साड़ी में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उन्होंने मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र भी पहना था, जबकि विक्की ने लाइट ब्लू शर्ट और ब्लू पैंट पहना था. इस तरह से वह अपनी पत्नी के लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे थे.

कार से उतरते ही कपल ने पपराज़ी के लिए पोज़ दिया. पैर में चोट लगी अंकिता को लंगड़ा कर विक्की से सहारा लेने के लिए पकड़ते हुए देखा गया.

अंकिता और विक्की की शादी और रिसेप्शन में मृणाल ठाकुर, श्रद्धा आर्या, आरती सिंह, सृष्टि रोडे, आशा नेगी, एजाज खान और पवित्रा पुनिया सहित कई टीवी सेलेब्स ने शिरकत की. कंगना रनौत उनके संगीत समारोह में शामिल हुई थीं.

(Source: Instagram)

Read More
Tags
Loading...

Recommended