एकता कपूर की दिवाली पार्टी में कार्तिक आर्यन, हिना खान, क्रिस्टल डिसूजा से लेकर मौनी रॉय ने मनाया धमाल, देखें इनसाइड पिक्स
देशभर में धूमधाम से दिवाली का जश्न मनाया गया. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक दिवाली सेलिब्रेशन में डुबे हुए हैं. हमेशा की तरह एकता कपूर ने दिवाली के मौके पर शानदार पार्टी होस्ट की. इस दौरान टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे शिरकत की. एकता कपूर की दिवाली पार्टी में कार्तिक आर्यन, हिना खान, क्रिस्टल डिसूजा, मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, रिद्धिमा पंडित, रिद्धि डोगरा, अनिता हसनंनदानी, करण पटेल मे रंग जमा दिया था.
एकता कपूर की दिवाली पार्टी में हिना खान ब्लू कलर का लहंगा पहने पहुंची थीं, जिस पर हल्की एम्ब्रॉयडरी हो रखी थी. इसके साथ उन्होंने गले में हेवी नेकलेस पहना था. वहीं मौनी रॉय बेबी पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं, जिस पर गोटा वर्क हो रखा था. हमेशा की तरह मौनी यहां भी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. क्रिस्टल डिसूजा की बात करें तो वह दिवाली पार्टी लुक में काफी अट्रैक्टिव दिख रही थीं. उन्होंने ब्लैक और सिल्वर शेड वाले खूबसूरत शाइनी लहंगा पहना था. वहीं करिश्मा तन्ना डार्क पिंक कलर का लहंगा पहना था. इसके साथ हाल्का मेकअप किया था और लाइट वेट इयररिंग्स पहने थे.