सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के आखिरी म्यूजिक वीडियो 'हैबिट' को मेकर्स ने किया रिलीज, एक्ट्रेस ने नम आंखों संग कहा- 'बिछड़ा इस कदर की रुत ही बदल गयी'

By  
on  

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी म्यूजिक वीडियो 'हैबिट' आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. इस म्यूजिक वीडियो में हम उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज़ गिल को उनके साथ देख सकते हैं. हालांकि, वीडियो की शूटिंग के फुटेज के सामने माइक लिकर बैठी शहनाज के आँखों में उदासी और आंसू साफ़ देखे जा सकते हैं.

वीडियो की शुरुआत इमोशनल हुई शहनाज से होती है, जिसे कहते हुए सुनाजा सकता है कि "बिछड़ा इस कदर की रुत ही बदल गयी, एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया. इसके बाद हम गोवा में उनके और सिद्धार्थ द्वारा शूट किए गए सीन्स के साथ-साथ पर्दे के पीछे के सीन्स को भी गाने के बोल के साथ देख सकते हैं.

(एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के म्यूजिक वीडियो का नाम रखा गया 'हैबिट')

हैबिट म्यूजिक वीडियो की शूटिंग पूरी होने से पहले सिद्धार्थ की 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. त्रासदी से बुरी तरह प्रभावित शहनाज ने तब से लो प्रोफाइल बनाए रखा है. बिग बॉस 13 के बाद से सिद्धार्थ और शहनाज़ को भुला दूंगा और शोना शोना जैसे हिट म्यूजिक वीडियो में देखा जा चूका है.

(Source: Youtube)

Read More
Tags
Loading...

Recommended