'चंद्रकांता' के कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली का हुआ ब्रेकअप

By  
on  

टेलीविजन सीरियल के सेट पर कितने ही रिश्ते बने है और टूटे भी हैं. टेलीविजन के कुछ आइकोनिक कपल की बात करें तो वो हैं राम कपूर और गौतमी गाडगिल, दीपिका कक्कर और शोएब इब्राहिम. पिछले कुछ समय से एक और ऐसा कपल है जिसके बारें में हर कोई बात कर रहा था. लेकिन अब खबर आ रही है कि इनका ब्रेकअप हो चूका है. हम बात कर रहें हैं सीरियल 'चंद्रकांता' के लीड पेयर विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की.

जी हां, टीवी का ये जोड़ा अब साथ नही हैं. खुद मधुरिमा तुली ने विशाल के साथ अपने ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म किया है. एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा हैं, ' ये सच है कि हम अब एक साथ नहीं हैं लेकिन इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कहना चाहूंगी'.

मधुरिमा तुली के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि टेलीविजन का एक और कपल अब अलग हो चूका है.

 

बता दें, सीरियल 'चंद्रकांता' के सेट पर इनका रोमांस शुरू हुआ था और खुद विशाल आदित्य सिंह ने अपने रोमांस की न्यूज को मीडिया के सामने कन्फर्म किया था. लेकिन मधुरिमा तुली उस वक्त अपने रिलेशनशिप को लेकर बिल्कुल चुप थी.

Read More
Tags
Loading...

Recommended