योगिता बिहानी के प्यार में है 'बिग बॉस 15' कंटेस्टेंट करण कुंद्रा ? एक्टर की दोस्त ने बताई सच्चाई

By  
on  

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो के शुरूआत से ही बीबी कंटेस्टेंट करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी चर्चाओं में है. वहीं हाल ही में ये खबरें आ रही है कि करण तेजस्वी प्रकाश के साथ प्यार का ड्रामा कर रहे है. उनके दिल में तेजस्वी के लिए कोई फीलिंग नहीं है. खबरें तो यहां तक आ रही थी कि करण की असली गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी घर के बाहर है. करण और योगिता ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'दिल ही तो है' में साथ काम किया था. वहीं इस अफवाहों को बढ़ता देख करण की क्लोज फ्रेंड ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. करण की क्लोज फ्रेंड ने बताया है कि एक्टर के परिवारवाले इन अफवाहों से बहुत ही नाराज हैं.
करण की दोस्त रोहिणी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मैं सबको बता देना चाहती हूं कि करण अपने रिश्तों को लेकर हमेशा से ही बहुत वोकल रहा है. वो और योगिता बस अच्छे दोस्त हैं. सच बोलूं तो इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए कि करण की जिंदगी में कौन है. बिना बात किसी का नाम घसीटना बहुत गलत है. कृपया इन चीजों का ध्यान रखें.'

Bigg Boss 15: अनुषा दांडेकर से ब्रेकअप पर बोले करण कुंद्रा, 'वो बातें डिस्कस करतीं थीं, लेकिन मैं नहीं करता था, यही वजह है कि हम अलग हुए'

बता दें कि, करण कुंद्रा बिग बॉस में तेजस्वी प्रकाश को पसंद करने लगे हैं. घर में करण कुंद्रा कई बार तेजस्वी के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कर चुके हैं. करण ने यह बात कुबूली है कि उन्हें तेजस्वी पर क्रश है और वो उन्हें बहुत क्यूट लगती हैं. 
(Source: Twitter)

Read More
Tags
Loading...

Recommended