बिग बॉस 15: अफसाना खान ने खुद पर किया चाक़ू से हमला, बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता 

By  
on  

जैसे- जैसे 'बिग बॉस 15' आगे बढ़ रहा है एलिमिनेशन के साथ- साथ ड्रामा का लेवल भी बढ़ता जा रहा है. मंगलवार रात प्रसारित हुए एपिसोड में, बिग बॉस ने घरवालों को उस टास्क से परिचित कराया , जो उन्हें वीआईपी रूम तक पहुंचाने में मदद कर सकता है. उमर रियाज, जो कि घर के मौजूदा कप्तान हैं, उन्होंने शमिता शेट्टी और वाइल्ड कार्ड एंट्री राकेश बापट और नेहा भसीन को रेस से बाहर कर दिया. बुधवार को जारी किये गए प्रोमो के अनुसार उमर अफसाना खान को आगे न ले जाने का फैसला करते है. 

प्रोमो में अफसाना वीआईपी रूम टास्क में एलिमिनेट होने के बाद बुरी हालत में नजर आ रही है. अफसाना का कहना है कि उसे घर के बाकी सदस्यों ने निशाना बनाया.  अफसाना ने खुद को मारना शुरू कर दिया. जब उन्होनें चाकू उठाया और खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो करण कुंद्रा, उमर और जय भानुशाली उसे शांत कराने के लिए आगे बढ़ते है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ytthmovies (@ytthmovies)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफसाना के हिंसक व्यवहार की बिग बॉस निंदा करते है. नतीजतन, गायक को तुरंत घर छोड़ने के लिए कहा गया. एपिसोड का प्रसारण होना बाकी है, हालांकि, बिग बॉस 15 के लाइव फीड के दर्शकों को यकीन है कि पैनिक अटैक के बाद अफसाना को एलिमिनेट कर दिया गया है.

(Source: Instagram)

Read More
Tags
Loading...

Recommended