ब्लैक से लेकर कभी अलविदा ना कहना तक रानी मुखर्जी ने शोबिज में 25 साल पूरे करने पर अपने सबसे आइकॉनिक सीन्स को किया डिकोड
By Ankita Bhalla
on
बॉलीवुड की मर्दानी रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड इंडस्टी में अपने खूबसूरत 25 साल पूरे कर लिए हैं, एक्ट्रेस ने अपने इस सफर के बारे में खुलकर बात की है. पीपिंगमून के साथ एक नोस्टालजिक सेगमेंट में, एक्ट्रेस ने पुरानी यादों और अपने कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों के सीन्स को डिकोड किया है!
Read More