Video: 'बुरा लग रहा है कि शो में इतना कुछ देने के बाद भी मैं फाइनल का हिस्सा नहीं बन सका': 'बिग बॉस 14' एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान
By Rashita Sahni
on
अपने कुछ प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से एजाज खान घर से बेघर हो गए थे. वहीं पीपिंगमून के साथ एक विशेष इंटरव्यू में एजाज़ खान ने बिग बॉस 14 फिनाले का हिस्सा नहीं बनने के बारे में बात की. इस दौरान एजाज ने शो को बीच में छोड़ना, पवित्रा पुनिया के साथ रिलेशनशिप से लेकर शो में उनकी प्रॉक्सी बनकर पहुंची देवोलीना भट्टाचार्जी के कमजोर गेम प्लान को लेकर बातचीत की.
एक्टर ने शो में एंट्री करने के बाद शो को बीच में छोड़ने को लेकर दुख व्यक्त किया.
'Tuesdays And Fridays' एक्ट्रेस झटलेका ने को-स्टार अनमोल ठकेरिया ढिल्लों के साथ काम करने पर कहा- 'उन्होंने महसूस नहीं कराया कि वह एक स्टार किड हैं'
Read More